अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
हाईटेंशन तार पर बंदर कूदने की वजह से विद्युत सप्लाई वाली तार नीचे गिर गई, जिससे एक बाइक में आग लग गई और मौके पर ही तीन लोगों की जलने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के सोनबरसा बाजार में ग्यारह हजार वोल्टेज की लाइन पिता-पुत्री और भतीजी पर गिर गई, जिससे पलक झपकते ही तीनों जिंदा मोटरसाइकिल समेत जल गए। आसपास के लोगों ने जब तक आग बुझाने का प्रयास किया तब तक तीनों की जलकर मौत हो गई और शव के नाम पर मौके पर केवल कंकाल मिला तथा बाइक भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
सूचना के अनुसार बिशुनपुर ग्राम के रहने वाले शिवराज निषाद रविवार की दोपहर अपनी 2 साल की पुत्री अदिति और 3 साल की भतीजी अनु के साथ सोनबरसा बाजार से लौट रहे थे, अभी यह लोग बाजार से सरदार नगर बिशनपुरा की ओर जाने के लिए नहर मार्ग पर मुड़े थे कि हाई टेंशन लाइन टूट कर उनके ऊपर गिर गई और कुछ ही मिनट में तीनों जलकर राख हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव ले जाने लगी तो मौके पर मौजूद लोगों नें विरोध किया और उक्त सारा ठीकरा बिजली विभाग के ऊपर फोड़ा की अगर सूचना के तुरंत बाद लाइट काट दी गई होती तो संभवतः तीनों की जान बच जाती। सूचना के बाद बिजली विभाग के लोगों ने लाइन काटने में दस मिनट से अधिक समय लगा दिया, जिससे तीन लोग उसमें ही काल कवलित हो गए।