अजीत पार्थ न्यूज अयोध्या
आंग्ल वर्ष 2024 के आखिरी दिन अयोध्या में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। स्थिति यह थी कि हनुमानगढ़ी से लगायत श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में हर जगह श्रद्धालु ही नजर आ रहे थे।
उल्लेखनीय है कि पुलिस नें भीड़ की आशंका को देखते हुए रूट डायवर्जन किया था, लेकिन अपने आराध्य का दर्शन करने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ने के कारण पुलिस की व्यवस्था कुछ भंग हुई। स्थिति यह थी कि साल के आखिरी दिन मंगलवार होने की वजह से हनुमानगढ़ी के सामने एक से डेढ़ किलोमीटर तक भक्तों की लंबी लाइन देखी गई। कुछ यही आलम श्री राम जन्मभूमि परिसर का था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस सप्ताह अयोध्या में भक्तों का सैलाब बना हुआ है और साल के आखिरी दिन करीब तीन से पांच लाख भक्तों नें प्रभु श्री राम के दर्शन किए, जिसका वीडियो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट नें सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।
उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन होने के बाद अब भक्त अयोध्या, काशी तथा वृंदावन में अपने आराध्य भगवान का दर्शन करना चाहते हैं। इस कारण उत्तर प्रदेश के इन तीनों शहरों में साल के आखिरी महीने में काफी भीड़ देखी जा रही है।