अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
एक तरफ लोग नव वर्ष की उल्लास में डूबे हुए थे, तो उधर दूसरी तरफ पारिवारिक कलह में एक युवक द्वारा अपने चार बहनों सहित मां की हत्या कर दिया। पूरा मामला राजधानी लखनऊ के नाका थाना अंतर्गत होटल शरणजीत का है, जहां पर अरशद 24 पुत्र बदर पता इस्लामनगर टेढ़ी बगिया कुबेरपुर आगरा नें अपनी चार बहनों आलिया 9, अल्शिया 19, अक्सा 16, रहमीन 18 तथा मां अस्मा की हत्या कर दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें आरोपी को हिरासत में ले लिया है तथा शवों को विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।युवक ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया इसके विषय में पुलिस विधिवत पूछताछ कर रही है। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट होटल से साक्ष्य इक्ट्ठा कर रही है।