च्यवनप्राश बनाते समय गैस लीक होने की वजह से सिलेंडर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बनकटी बाजार में बुधवार की दोपहर करीब पौने बारह बजे देशी च्यवनप्राश बनाते समय छोटे एलपीजी सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लग गई।उक्त घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बनकटी मुख्य बाजार में अग्रहरि किराना स्टोर पर देशी च्यवनप्राश बनाने के लिए एलपीजी सिलेंडर जलाया गया था, कि इसी बीच गैस सिलेंडर के रेगुलेटर के पास से अचानक गैस लीक होने की वजह से आग पकड़ लिया, इसी दौरान उक्त आग भयंकर रुप लेकर सिलेंडर तथा पाइप में पकड़ लिया। मौके पर मौजूद पिता-पुत्र द्वारा गैस सिलेंडर को आनन-फानन में घर के बाहर लगे टीनशैड से बाहर फेंका गया।

उक्त सिलेंडर से काफी देर तक गैस निकालने की वजह से आग जलती रही, जिससे कुछ देर के लिए बस्ती-महुली मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। उक्त घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

error: Content is protected !!