अजीत पार्थ न्यूज ब्यूरो बस्ती
सनातन संस्कृति से ओत-प्रोत अजीत पार्थ न्यूज संवत् पंचांग का विमोचन रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर स्थित टाटा मोटर्स गोटवा बाजार के सभागार में सम्पन्न हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए समाचार पत्र समूह के कार्यकारी संपादक डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी नें कहा कि सनातन संस्कृति के संवर्धन एवं संरक्षण हेतु उक्त पंचांग का निर्माण काशी के विद्वत ज्योतिषाचार्यों द्वारा किया गया है। आगामी वर्ष में उक्त पंचांग के देश के अधिकतर राज्यों में प्रसार की योजना है। बेहतरीन कलेवर के उक्त पंचांग के मांग को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की योजना है। इस दौरान उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों तथा अधिकारियों का उन्होंने आभार ज्ञापित किया।
विमोचन कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद बस्ती के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष डॉ.संजय द्विवेदी, उपजिलाधिकारी हरैया गुलाब चंद्र, अवकाश प्राप्त उपनिदेशक सूचना डॉ. दशरथ प्रसाद यादव, वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश दूबे, पत्रकार एसके सिंह, धर्मेन्द्र कुमार मिश्र,विन्देश्वरी लाल श्रीवास्तव,कमलेन्द्र पटेल, हरिशंकर पाण्डेय, विवेक कुमार मिश्र, पंकज त्रिपाठी, संजय उपाध्याय,बेचूलाल अग्रहरी,अभय दूबे सोनू, रामकृपाल दूबे,धनीश त्रिपाठी, सूर्य नारायण उपाध्याय भावुक,चंद्रेश दूबे सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।