ग्रापए नें मृत पत्रकार के नाबालिग बच्चों को प्रदान किया आर्थिक सहायता

अजीत पार्थ न्यूज ब्यूरो बस्ती

जनपद के दुबौलिया विकासखंड निवासी मृत पत्रकार हरिशंकर त्रिपाठी के नाबालिग तीन बच्चों को 42000 रुपये की आर्थिक सहायता फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हरैया तहसील इकाई के महामंत्री अनिल पांडेय एवं सहयोगियों द्वारा सोमवार को प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि पत्रकार हरिशंकर त्रिपाठी की कुछ वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी,उनकी मौत के कुछ माह बाद उनकी पत्नी की भी मृत्यु हो गई। दम्पति की मौत से उनके दो नाबालिग पुत्र एवं एक पुत्री अनाथ हो गए ।जिनका लालन-पालन बच्चों की दादी, चाचा एवं मामा कर रहे हैं।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पीड़ित पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया कराना चाहता था किंतु कोरोना काल के कारण उक्त कार्य अवरुद्ध हो गया। उक्त कार्य को पूर्ण करने के लिए एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी, संरक्षक अखिलेश दुबे एवं मंडल अध्यक्ष संजय द्विवेदी की पहल पर उक्त कार्य को सोमवार को संपन्न कराया गया।

हरैया महामंत्री अनिल पांडेय द्वारा बड़ौदा यूपी बैंक चिलमा बाजार की शाखा में तीनों बच्चों के नाम चौदह-चौदह हजार रुपए की धनराशि फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में जमा कराई गई एवं उसकी प्रति लालन-पालन करने वाले परिजनों के समक्ष तीनों बच्चों को उपलब्ध कराया गया।
इस दौरान समाजसेवी सुदामा पांडेय, आनंद शुक्ला, संतोष पांडेय, विनय पाठक,एसएन द्विवेदी सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

error: Content is protected !!