जीआईसी मैदान हुआ पानी-पानी, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन हलकान

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत 4 मई दिन गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा जनपद के राजकीय इंटर कालेज के मैदान में होना सुनिश्चित किया गया है, लेकिन बुधवार को इंद्रदेव की ऐसी कृपा बरसी की सम्पूर्ण मैदान जलमग्न दिखाई दिया, जिससे प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है और प्रशासन मैदान को सुखाने के लिए जी जान से जुटा हुआ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और बारिश की और आशंका जताई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि गुटबाजी एवं अपनों के चुनावी मैदान में कूद पड़ने से भारतीय जनता पार्टी पशोपेश में पड़ी हुई है। पार्टी को चुनावी वैतरणी पार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफी सहारा है, लेकिन बने बनाए उम्मीद पर इंद्रदेव पानी फेरते नजर आ रहे हैं। फिर भी पार्टी अपने स्तर से जनसभा को सफल बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।

error: Content is protected !!