आखिरकार पुलिस के सर्च आपरेशन में मिल गईं वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

बेटी को कोचिंग सेंटर छोड़ने गई वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी शनिवार की दोपहर करीब एक बजे गुम हो गई थी। पुलिस के सर्च आपरेशन में सबसे पहले पत्रकार आलोक पराड़कर की पत्नी की कार बरामद हुई। छानबीन में जुटी पुलिस की तीन टीमों नें गाजीपुर के लक्ष्मणपुरी इलाके से कार को किया बरामद किया। पड़ताल के दौरान रीना पराड़कर पुलिस को चारबाग के सीसीटीवी फुटेज में खुद जाती हुई दिखाई दी,और रीना पराड़कर लखनऊ शहर से बाहर जाते हुए देखी गईं। बाद में वह टुंडला में पाई गईं। पत्रकार आलोक पराड़कर की गुमशुदा हुई पत्नी को रीना पराड़कर को लखनऊ पुलिस नें टुंडला से सकुशल बरामद किया। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के नेतृत्व में गठित टीम नें कुछ ही घंटों में टुंडला जंक्शन से महिला को किया बरामद किया। उनके पति आलोक पराड़कर के अनुसार रीना की मानसिक मनोदशा ठीक नहीं है।

उल्लेखनीय है कि आलोक पराड़कर उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार हैं। देश के चंद कला समीक्षकों में शुमार आलोक जी की रिपोर्टिंग और समीक्षाएं शास्त्रीय संगीत क्षेत्र की विभिन्न विधाओं मे विशेष पकड़ रखती हैं। वह करीब तीन दशक तक वाराणसी और लखनऊ में अलग-अलग समय में दैनिक जागरण, हिन्दुस्तान और अमर उजाला जैसे टाप क्लास के अखबारों में सेवाएं दे चुके हैं। भारतीय कलाओं पर आधारित उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी की पत्रिका और पर्यटन विभाग/सांस्कृतिक कार्य विभाग ने भी उनके कलम की सेवाएं ली हैं। उत्तर प्रदेश के प्राचीन संगीत घरानों का हर विश्वविख्यात दिग्गज कलाकर आलोक जी के कलम का जितना मुरीद है उससे ज्यादा उनके व्यवहार को पसंद करता है। सकारात्मकता से भरे इस दिग्गज पत्रकार की ना कलम में कभी नकारात्मक दिखी ना व्यवहार में। दुश्मनी या रंजिश तो दूर इन्होंने कभी किसी से प्रतिद्वंदिता भी नहीं रखी। जो घर की बाहर की दुनिया में इतना निर्विवाद, सौम्य और शालीन हो, अंदाजा लगाया जा सकता है उसके घर की दुनिया स्वर्ग सी होगी। ऐसे में आलोक पराड़कर की पत्नी की गुमशुदगी आश्चर्यचकित करती है।

गुमशुदगी की सूचना के कुछ ही समय में उत्तर प्रदेश पुलिस नें तत्काल कार्रवाई शुरू कर दिया। आला अधिकारियों नें गंभीरता से संज्ञान लिया।

error: Content is protected !!