ट्रैक्टर की बैट्री खोलकर ले जा रहे थे चोर, गृह स्वामी की तत्परता से मौके पर छोड़कर भागे

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत महादेवा-लालगंज मार्ग पर स्थित गौरा धुंधा ग्राम में रविवार की रात करीब सवा दस बजे घर के सामने खड़े ट्रैक्टर से बैट्री को तीन चोरों नें खोल लिया। इसी बीच गृह स्वामी मौके पर पहुंच गए और उनके शोर मचाने पर ट्रैक्टर की खोली हुई बैट्री मौके पर छोड़कर चोर फरार हो गए। ट्रैक्टर स्वामी नें घटना की सूचना डायल 112 को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें मामले की छानबीन किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरा धुंधा निवासी विष्णु कुमार शुक्ल पुत्र कृष्ण चंद्र शुक्ल एक समाचार पत्र में पत्रकार होने के साथ-साथ टाटा कमर्शियल मोटर सर्विस गोटवा में प्राइवेट नौकरी करते हैं। रविवार की रात वह ड्यूटी से घर पहुंचे थे कि इसी बीच उनके दरवाजे पर खड़े पावरट्रैक ट्रैक्टर में से तीन चोर बैटरी खोलकर ले जा रहे थे। उन्होंने तुरंत शोर मचाना शुरू किया तो डर वश चोर मौके पर बैटरी छोड़कर बोये हुए गेहूं के खेत के रास्ते भाग निकले। घटना की सूचना उन्होंने डायल 112 के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के लोगों नें मामले की छानबीन किया। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान समय में शीतलहर बढ़ने की वजह से क्षेत्र में चोर सक्रिय हो गए हैं।

error: Content is protected !!