∆∆•• नदी के काटन को रोकने के लिए ग्राम प्रधान गोनार नें किया बोल्डर की मांग
अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा, बस्ती
जनपद के कुदरहा विकास खंड में गुरुवार की दोपहर करीब पौने दो बजे जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता द्वारा संपूर्ण अमले के साथ कुआनो नदी पर निर्माणाधीन कछुआड़ घाट पुल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सेतु निगम के अभियंता अशोक तिवारी से पुल के बारे में विशेष रूप से जानकारी प्राप्त किया। जिलाधिकारी नें सवाल किया कि उक्त पुल आमजन के लिए कब तक संचालित हो जाएगा। उक्त सवाल पर सेतु निगम के अभियंता नें बताया कि पुल को आगामी मार्च माह तक संचालित कर दिया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी नें एप्रोच के निर्माण के लिए भी शीघ्रता लाने के लिए निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान गोनार अजीत पाल “डब्लू” नें जिलाधिकारी को बताया कि कुआनो नदी की बाढ़ में गांव का प्राचीन काली माता का मंदिर तेज धारा की चपेट में आने की वजह से बह गया है, और मंदिर का बहुत सारा हिस्सा अभी भी क्षतिग्रस्त है। इसके लिए उन्होंने बाढ़ रोकने के उपाय के बारे में जिलाधिकारी से निवेदन किया। जिलाधिकारी नें तत्काल कहा कि अतिशीघ्र यहां पर नदी का कटान रोकने के लिए बोल्डर गिरवा दिए जाएंगे।
इससे पूर्व जिलाधिकारी शिवपुर ग्राम में स्थित गौशाला का भी निरीक्षण किया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत दैजी में मनरेगा के अंतर्गत हो रहे कार्यों का भी निरीक्षण उन्होंने किया। जिलाधिकारी के साथ भौतिक निरीक्षण करने आ रहे मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस का सरकारी वाहन मेहनौना ग्राम के पास आगे चल रही फ्लीट की गाड़ी से टकरा गई, जिससे वह कुछ क्षतिग्रस्त हो गई और मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस वहीं से वापस जिला मुख्यालय लौट गए।
इस दौरान सेतु निगम के एई अशोक तिवारी, खंड विकास अधिकारी कुदरहा आलोक पंकज, ग्राम प्रधान गोनार अजीत पाल,एडीओ समाज कल्याण कुलदीप यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी घनश्याम यादव,एडीओ पंचायत सुभाष चंद्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


