अब साढ़े पांच मीटर चौड़ा बनेगा, मेडिकल कालेज से खदरा-पाकड़डाड़ मार्ग

∆∆•• पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक नें आठ किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए भेजा था प्रस्ताव, मिली मंजूरी

∆∆•• बस्ती सदर व बनकटी विकास खंड के राहगीरों का आवागमन होगा बेहतर

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के रामपुर स्थित गुरु वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज से खदरा होकर महसों-बस्ती मार्ग स्थित पाकड़डाड़ चौराहे तक की आठ किलोमीटर सड़क को साढ़े पांच मीटर चौड़ा करने का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक के प्रस्ताव को शासन नें मंजूरी दे दिया है। निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही इस सड़क का निर्माण व चौड़ीकरण शुरू कर दिया जाएगा। मार्ग का निर्माण हो जाने से विकास खंड बस्ती सदर व बनकटी के सैकड़ों गांवों के राहगीरों व मेडिकल कॉलेज के मरीजों का आवागमन बेहतर हो जाएगा।

सदर विधानसभा के रामपुर जोगिया से खदरा होकर पाकड़डाड़ चौराहे तक जाने वाली आठ किलोमीटर सड़क बहुत ही जर्जर हो चुकी है। जबकि इस मार्ग से सदर विधानसभा के सदर व बनकटी ब्लॉक के सैकड़ों गांवों के मरीज व राहगीर मेडिकल कॉलेज, कैली अस्पताल, जिला चिकित्सालय व जिला मुख्यालय पहुंचते हैं। लंबे समय से इस मार्ग की मरम्मत भी नहीं हो सकी है। दूसरी तरफ यह मार्ग महज 3.75 मीटर चौड़ा होने के कारण दुश्वारी बढ़ गई थी। इस समस्या को देखते हुए पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक नें इस आठ किमी सड़क को 5.50 मीटर चौड़ा करने के लिए 14.06 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मुख्यालय के जरिए शासन को भेज दिया था। जिसे शासन नें स्वीकृत कर दिया है। सहायक अभियंता उमेश विश्वकर्मा व अवर अभियंता हरे राम के अनुसार इस सड़क का अच्छी तरह से निरीक्षण कर लिया गया है और नए सिरे से चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण करने की तैयारी की जा रही है। सड़क निर्माण से पूर्व बिजली के खंभे हटवाए जाएंगे और वन विभाग सड़क के किनारे वृक्षों की कटाई कराएगा। ताकि सड़क चौड़ीकरण का कार्य निर्बाध रूप से पूरा किया जा सके।

शुरू हो गई है निविदा की प्रक्रिया

रामपुर जोगिया-पाकरडाड़ मार्ग के निर्माण के लिए प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया था। जिसे शासन की मंजूरी मिल गई है। निविदा इत्यादि की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

– अवधेश कुमार, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक, बस्ती

error: Content is protected !!