एकमुश्त समाधान: बचे 18 दिन, 700 वाहनों को मिली 1.4 करोड़ रुपये की छूट

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

6 नवंबर से शुरू हुई एकमुश्त समाधान योजना के तहत अब तक मंडल के सात सौ वाहन स्वामियों ने 1 करोड़ 4 लाख 35 हजार रुपए की छूट का लाभ उठा लिया है, जबकि योजना समाप्त होने में अब सिर्फ 18 दिन बचे हुए हैं, इस बीच अगर वाहन स्वामी योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं तो उन्हें टैक्स बकाया के रूप में पूरी धनरा​शि जमा करनी पड़ेगी।

पूरे प्रदेश में वाहनों के बकाया टैक्स के लिए 6 नवंबर से एकमुश्त समाधान योजना लागू हुई है, जाे 6 फरवरी तक चलेगी। इस योजना के तहत ऐसे वाहन स्वामी जिनके व्यवसायिक वाहन के ​खिलाफ टैक्स बकाया है और वह टैक्स के भुगतान में देरी पर लगने वाली जुर्माना रा​शि में छूट चाहते हैं, तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें इस बीच सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी यानी कि एआरटीओ प्रशासन को आवेदन करना होगा। निर्धारित शुल्क जमा कराकर अपना पंजीकरण करवा कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस प्रकार पंजीकरण के बाद बकाया कर पर लगने वाला जुर्माना अदेय कर दिया जाएगा और बकाया टैक्स की धनरा​शित एकमुश्त जमा कराई जाएगी।

अब तक जमा हुए 1.89 करोड़ रुपये 

पूरे मंडल में अब तक सात सौ वाहनों का 1 करोड़ 89 लाख 39 हजार रुपए बकाया टैक्स जमा किया गया है। 7500 किग्रा तक के सकल यान यानी कि हल्के मोटरवाहन के लिए दो सौ रुपए व शेष अन्य भारी वाहनों के लिए पांच सौ रुपए पंजीकरण शुल्क रखा गया है। इसके लिए वाहन स्वामी कार्यालय अव​धि में कभी भी अपने से सं​​बं​धित एआरटीओ दफ्तर में पहुंच कर पंजीकरण व आवेदन कर सकते हैं।

error: Content is protected !!