कोहरे का कहर: घने जंगल में पेड़ से टकराई कार, आपस में रिश्तेदार तीन युवकों की हुई दर्दनाक मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

अनियंत्रित तेज रफ्तार कार कोहरे के कारण घने जंगल में एक पेड़ से टकरा गई, जिससे तीन युवकों को जान से हाथ धोना पड़ा।

पूरा मामला महाराजगंज जनपद का है, जहां पर निचलौल थाना अंतर्गत बहुआर मार्ग पर घने जंगलों के बीच स्थित वन देवी माता मंदिर के निकट शनिवार रात करीब ग्यारह बजे घने कोहरे के चलते एक कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार तीन युवक गंभीर रुप से घायल होकर अचेत हो गए। इसी बीच रास्ते से गुजर रहे एक पुलिस कांस्टेबल नें हादसे की सूचना थाने पर दिया, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम एंबुलेंस की मदद से कार सवार तीनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों नें तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात में हुआ उक्त हादसा घने कोहरे में कार की रफ्तार तीव्र होने के वजह से हुई है। शनिवार को थाना क्षेत्र के बजहा उर्फ अहिरौली गांव के राजी टोला निवासी राजेश 23 के घर मामा और मौसा के लड़के शोभित उर्फ कलुआ 30 निवासी कोटवा बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया और देवानंद उर्फ लकडू 23 निवासी भुजौली बाजार, थाना खड्डा, जनपद कुशीनगर आए हुए थे।

तीनो युवक देर शाम को एक कार में सवार होकर निचलौल के लिए निकले थे। जहां से तीनों रात करीब 11 बजे फिर कार में सवार होकर घर के लिए लौट रहे थे, यह लोग अभी बहुआर सड़क पर निचलौल वन रेंज के घने जंगलों के बीच स्थित वन देवी माता मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि इसी बीच कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जिससे कार सवार तीनों युवक राजेश, शोभित उर्फ कलुआ और देवानंद उर्फ लकड़ू की मौत हो गई। हादसे के बाद तीनों युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!