अंतिम समय तक मतदाताओं को सहेजते रहे प्रत्याशी एवं समर्थक
सूचनाओं पर दौड़ते रहे पुलिस एवं प्रत्याशी
अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
स्थानीय नगर पंचायत बनकटी के अध्यक्ष एवं सभासद के चुनाव में गहमागहमी एवं छिटपुट घटनाओं के बाद गुरुवार को करीब सत्तर फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान कुछ मतदेय स्थलों पर विभिन्न पार्टियों के समर्थकों के बीच हल्की फुल्की झड़प भी होने की बात सामने आई है।
उक्त मतदान में वार्ड संख्या एक अम्बेडकर नगर में 670, वार्ड संख्या दो कृष्णानगर में 1074, वार्ड संख्या तीन आजाद नगर में 659, वार्ड संख्या चार चन्द्र नगर में 1063, वार्ड संख्या पांच बशिष्ठ नगर में 783, वार्ड संख्या छः मोहन नगर में 894, वार्ड संख्या सात सूर्य नगर के बूथ भरवलिया में 578 व धुसनाखोर में 335, वार्ड संख्या आठ लोहिया नगर में 1117, वार्ड संख्या नौ गांधी नगर में 1092, वार्ड संख्या दस शंकरनगर में 793, वार्ड संख्या ग्यारह लक्ष्मीबाई नगर में 1455, वार्ड संख्या बारह राजेंद्र प्रसाद नगर में 788, वार्ड संख्या तेरह संत रविदास नगर में 964, वार्ड संख्या 14 कलाम नगर में 735, वार्ड संख्या पंद्रह पटेल नगर में 797 मतदाताओं नें अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आंकड़ों के मुताबिक नगर पंचायत के कुल 20490 मतदाताओं में 13797 मतदाताओं नें विभिन्न बूथों पर मतदान किया।
मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठनेता व नगर पंचायत बनकटी प्रभारी जितेंद्र पाल नें आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस सपा नेताओं का उत्पीड़न किया गया और उन्हें लालगंज पुलिस नें संत रविदास नगर बरोहिया मतदान केंद्र से जबरदस्ती पुलिस की गाड़ी में बैठाकर उनके पैतृक गांव मथौली में भेज दिया गया। इसी प्रकार फैलवा बूथ पर फर्जी वोट डालने की शिकायत मतदाताओं द्वारा किया गया, उनके अनुसार वोटर लिस्ट में जिनका नाम था उनका वोट बगैर उन लोगों के डाले ही पड़ गया था। इसी के साथ बांसापार बूथ पर फर्जी वोट की शिकायत पर ग्रामीण मतदान समाप्ति के बाद बैलेट बॉक्स नहीं ले जाने दे रहे थे और लाठी डंडों के साथ महिलाएं प्रदर्शन कर रही थी, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें हल्का बल प्रयोग करते हुए बैलेट बॉक्स को स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया।