अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
मंगलवार को लखनऊ में आयोजित जेपीसी यानी वक्फ से संबंधित बैठक के मामले में जेपीसी अध्यक्ष और सदस्यों के प्रोटोकॉल के भारी उल्लंघन का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों के अनुसार अल्पसंख्यक एवं वक्फ विभाग से जुड़े हुए अधिकारियों द्वारा सदस्यों के प्रोटोकॉल में भारी लापरवाही बरती गई।
इस दौरान जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल समेत समस्त सदस्य नाराज हो गए और उक्त बैठक के निरस्त होने की संभावना बन गई। बैठक के निरस्त होने के संभावना पर मामले में हस्तक्षेप करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर एवं राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी द्वारा कमेटी के सदस्यों के बीच अनुनय-विनय कर बैठक संपन्न कराया गया। उल्लेखनीय है कि देश के अन्य राज्यों में जेपीसी के सदस्यों को खूब सम्मान मिला है, जबकि उत्तर प्रदेश के अधिकारियों द्वारा उन्हें कोई तवज्जो नहीं दिया गया, जिससे उक्त मामला तूल पकड़ लिया।