अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
पूर्व विधायक के रिहायशी घर में युवक द्वारा युवती का गला रेते जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। पूरा मामला राजधानी लखनऊ का है। जहां पर बाराबंकी जनपद के पूर्व विधायक हरगोविंद सिंह के लखनऊ के मड़ियांव शंकर पुरवा स्थित मकान में घुस कर रुबी 22 नामक युवती पर एक युवक ने चाकू से हमला किया। गले में चाकू लगने से युवती दर्द से चिल्ला उठी। शोर होने पर पड़ोसियों को आते देख हमलावर बाइक मौके पर छोड़कर भाग निकला। वारदात की सूचना पर पुलिस नें रुबी को केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, बाइक नम्बर के आधार पर पुलिस हमलावर को तलाश रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद की संदना निवासी नसरीन अपनी पुत्री रुबी, पोती इल्मा और रिश्तेदार नसीम के साथ शंकर पुरवा स्थित पूर्व विधायक के मकान में रहती हैं। नसरीन सुबह घरों में काम करने गई थी। नसीम ऑटो चलाने के लिए निकला हुआ था। रुबी घर में अकेले थी सुबह एक युवक बाइक से पूर्व विधायक के घर पहुंचा और मकान में दाखिल होते ही हमलावर नें चाकू से रुबी पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। रुबी की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मदद के लिए दौड़े। जिन्हें आता हुआ देख हमलावर बाइक छोड़ कर भाग निकला।
वारदात के वक्त रुबी के साथ भतीजी इल्मा भी मौजूद थी। बुआ को घायल देख वह शोर मचाते हुए हमलावर के पीछे दौड़ी। पड़ोसियों नें भी हमलावर युवक को दबोचने का प्रयास किया। इस बीच हमलावर भाग निकला। आरोपी ने रुबी का गला रेतने के साथ हुई ठुड्डी और हाथ पर भी चाकू से वार किए थे।
पूर्व विधायक के घर में युवती पर हमला होने की सूचना पर एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र दुबे, एसीपी अलीगंज बृजनारायण सिंह और इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्र पहुंचे। शुरुआती जांच में पता चला कि हमलावर दो बार पहले भी आ चुका है। लेकिन युवक कौन है। कहां रहता है। इसके बारे में परिवार को जानकारी नहीं है। रुबी की हालत में सुधार होने के बाद ही हमलावर का पता चल सकेगा।
इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्र के अनुसार मौके से एक बाइक मिली है, जिसका रजिस्ट्रेशन बक्शी का तालाब निवासी एक महिला के नाम पर है, उक्त महिला से पूछताछ की जा रही है। कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है।
सूचना के अनुसार अतिक्रमण अभियान में नसरीन की झोपड़ी उजड़ गई थी। इसके बाद पूर्व विधायक हरगोविंद सिंह नें नसरीन को शंकर पुरवा स्थित अपने मकान रहने के लिए दिया था। वह नसरीन से किराया भी नहीं लेते हैं। फिलहाल पुलिस मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।