अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी लखनऊ
वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर लखनऊ में जेपीसी की बैठक संपन्न हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार नें अपना पक्ष रखते हुए दावा किया है कि, वक्फ बोर्ड की 78% जमीनें सरकारी हैं।
उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कृषि उत्पादन आयुक्त और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका यस गर्ग नें देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड की 14000 हेक्टेयर जमीनें हैं, इसमें से 11000 हेक्टेयर, यानी करीब 78 प्रतिशत जमीनें सरकारी हैं। जिसमें लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा और अयोध्या में स्थित बहू बेगम का मकबरा भी सरकार का है।