अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत बरसांव दुबहिया ग्राम निवासी एवं वर्तमान समय में त्रिपुरा में बीएसएफ के एएसआई पद पर तैनात रामजी दुबे की पत्नी तथा पुत्री की दर्जन भर लोगों द्वारा किए गए पिटाई के मामले में स्थानीय पुलिस नें मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय सीमा सुरक्षा बल में तैनात राम जी दुबे के पुत्र विनय दुबे उर्फ गोल्डी का विवाह साल 2021 में संत कबीर नगर जनपद के महुली थाना अंतर्गत भिटनी ग्राम में दीपिका पुत्री ओंकार पांडेय के साथ हुआ था। पुलिस को दिए तहरीर में पीड़िता मीना दुबे पत्नी रामजी दुबे नें आरोप लगाया है कि विगत 20 जनवरी की शाम आरोपी विजय पांडेय पुत्र ओंकार पांडेय अपने दर्जन भर साथियों के साथ चार पहिया वाहन में सवार होकर उनके घर पर आया और उनकी तथा पुत्री सुष्मिता दुबे की जमकर पिटाई करने के बाद घर में रखे हुए जेवरात तथा बहू दीपिका को लेकर घर का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गया। किसी तरीके से राहगीरों के माध्यम से घर का दरवाजा खुलवाकर पड़ोस के ही इमरान द्वारा डायल 112 पर फोन किया गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें थाने पर आने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद उनके पति जो वर्तमान समय में त्रिपुरा में उग्रवादियों की गोली से घायल होकर इलाज करा रहे हैं, उनके द्वारा सोशल मीडिया का सहारा लेकर वीडियो वायरल किया गया, तब जाकर पुलिस हरकत में आई और संबंधित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
तहरीर में मीना दुबे नें आरोप लगाया है, कि उनकी बहू दीपिका का भाई विजय पांडेय उनकी पुत्री सुष्मिता से विवाह करना चाहता था। हम लोगों नें सामाजिक प्रतिष्ठा के कारण उक्त प्रस्ताव को मना कर दिया जिससे वह खार खाया हुआ था, इसी कारण उसनें मां-बेटी की जमकर पिटाई किया है। साथ ही बहू दीपिका धमकी देती थी कि अगर उसके भाई से सुष्मिता का विवाह नहीं हुआ तो दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में पूरे परिवार को फंसा दूंगी। फिलहाल मामले में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह नें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है।