∆•°• सहायक अध्यापिका साजिया भी आरोपी शिक्षक का साथ देती थी
शाहजहांपुर में 10-12 साल की दर्जनभर से अधिक बच्चियों के साथ स्कूल में यौन शोषण का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।शाहजहांपुर में तिलहर के एक जूनियर हाई स्कूल में पुलिस नें प्रधानाचार्य समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है वहीं आरोपी कंप्यूटर टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोप है कि जूनियर हाईस्कूल का कंप्यूटर टीचर स्कूल में पढ़ने वाली मासूम छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता था और लगातार उन्हें परेशान किया करता था।
आरोपी कंप्यूटर टीचर मोहम्मद अली पर 10 से 12 साल की बच्चियों के साथ यौन शोषण का आरोप है। यह बच्चियां अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ती हैं। घरवालों नें आरोप लगाया कि बच्चियों के साथ गलत काम करने के बाद मोहम्मद अली उन्हें धमकाता भी था किसी से कुछ भी बताने पर मारने की धमकी देता था।बच्चियों की शिकायत के बाद परिजन स्कूल पहुंचे उन्होंने स्कूल के बाथरूम की तलाशी ली इस दौरान कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गईं हैं।आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार और सहायक अध्यापिका साजिया भी उसका साथ देती थी।
उक्त मामला सामने आने के बाद गांव वालों ने स्कूल का घेराव करके आरोपी कंप्यूटर टीचर की जमकर धुनाई किया । सूचना पर पहुंची पुलिस नें आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में वीडियो वायरल होने से आम जनमानस में काफी रोष है।