अजीत पार्थ न्यूज संवाद बनकटी बस्ती
बहुप्रतीक्षित उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेंडरी, आलिम, कामिल तथा फाजिल की परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं। परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण पूनम चौधरी द्वारा प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान प्रात: करीब 8:15 बजे विकासखंड के जामिया आएशा निस्वां अशरफनगर डिवहारी का निरीक्षण किया। इस दौरान सेकेंडरी अरबी के 43 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए, इसी के साथ सेकेंडरी फारसी के 43 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
इस दौरान उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के रूप समस्त परीक्षा केंद्रों का सीसीटीवी की निगरानी में वेबकास्टिंग कराई जा रही है, जिसको लखनऊ में बैठे आला अधिकारी काफी बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान केंद्र व्यवस्थापक सैरुननिशां, सहकेंद्र व्यवस्थापक अब्दुल करीम, आंतरिक निरीक्षक शहरेआलम के साथ अजीत मणि त्रिपाठी, फहीम अहमद,जमाल अहमद, मोहम्मद अनीस सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।