डिप्टी सीएमओ की पत्नी नें रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या

अजीत पार्थ न्यूज संवाद संतकबीर नगर

जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत मीट मंडी मोहल्ले में बेनामी निजी अस्पताल चलाने वाले सिद्धार्थनगर के डिप्टी सीएमओ डॉ.अब्दुल सलाम खान की पत्नी गुड़िया खान 47 नें गुरुवार की सुबह अस्पताल के ऊपरी मंजिल पर बने आवासीय कमरे में डिप्टी सीएमओ की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना डॉ.अब्दुल सलाम द्वारा करीब 2 घंटे बाद पुलिस को दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबेडकरनगर जनपद के ग्राम तेतरिया निवासी डॉ.अब्दुल सलाम मीटमंडी मोहल्ले में मकान बनवा कर रहते हैं एवं वह निचले तल पर निजी अस्पताल का संचालन करते हैं। उनके दो बेटे लखनऊ स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र हैं। उनकी पत्नी गुड़िया बेटों के साथ लखनऊ में ही रहती थी। वह अभी कुछ दिन पूर्व ही खलीलाबाद आई थी। उन्होंने किन परिस्थिति में आत्महत्या किया यह जांच का विषय है। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के अनुसार शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया है तथा घटना की बारीकी से जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!