हाईटेंशन विद्युत की चपेट में आने से संविदा विद्युत कर्मी सगे भाई समेत हुआ घायल

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बनकटी दलित बस्ती में मंगलवार को बिजली के खंभे पर चढ़कर तार ठीक करते समय अचानक तैंतीस हजार बोल्ट के करंट की चपेट में आने की वजह से संविदा लाइनमैन अपने सगे भाई समेत घायल हो गया। आनन-फानन में दोनों भाइयों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया गया, जहां से इलाज हेतु जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के सजनाखोर ग्राम निवासी राधेश्याम चौधरी 40 पुत्र राम सहाय चौधरी 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन बनकटी,देईसांड़ में संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे वह अपने सगे भाई घनश्याम चौधरी 35 पुत्र राम सहाय चौधरी के साथ बनकटी दलित बस्ती के पीछे लगे ट्रांसफार्मर के बगल में स्थित खंभे पर चढ़कर लाइन बना रहे थे की इसी बीच अचानक 33 हजार बोल्ट के करंट के चपेट में आ गए जिससे दोनों खंभे पर झुलसने के बाद जमीन पर गिर गए। सूचना के अनुसार दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है तथा दोनों भाई खतरे से बाहर हैं।

error: Content is protected !!