ग्राम प्रधान की शिकायत पर जिला पंचायत राज अधिकारी को विजिलेंस टीम नें घूस लेते हुए रंगेहाथ किया गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

ग्राम प्रधान की शिकायत पर लखनऊ से आई विजिलेंस टीम नें मथुरा जनपद में बड़ी कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विजिलेंस टीम नें मथुरा में तैनात पीसीएस अधिकारी को रंगे हाथ उनके आवास से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इसके बाद टीम पीसीएस अधिकारी के कार्यालय पहुंची और वहां पर रखे हुए कागजातों की भी जांच किया। टीम कार्यालय से कई फाइलें भी अपने साथ ले गई है। मथुरा में हुई इस कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

सूचना के अनुसार पीसीएस अधिकारी किरण चौधरी मथुरा में जिला पंचायत राज अधिकारी पद पर तैनात हैं। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित उनका आवास है। शिकायतकर्ता नें उनके आवास पर पहुंचकर 70 हजार रुपये की रिश्वत दिया, जैसे ही महिला अधिकारी नें हाथ में घूस के पैसे लिए, तभी विजिलेंस की टीम पहुंच गई और पीसीएस अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम राजीव भवन स्थित जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय पहुंची। टीम अपने साथ शिकायतकर्ता को भी ले गई और ऑफिस में जांच पड़ताल के बाद यहां रखीं फाइलों को जब्त कर लिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान नें विजिलेंस में महिला जिला पंचायत राज अधिकारी की लखनऊ विजिलेंस में शिकायत किया था, जिसके बाद लखनऊ से दो टीमें मथुरा में छापेमारी करने के लिए पहुंच गईं। टीम नें महिला पीसीएस अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। महिला अधिकारी विजिलेंस टीम के जाल में फंस गई। टीम महिला अधिकारी को अपने साथ लखनऊ ले गई है।

error: Content is protected !!