अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के विकास खंड गौर के ग्राम पंचायत गयाजीतपुर में प्रधान पद के उपचुनाव को लेकर बुधवार मतदान होगा। यहां पर प्रधान को नौकरी मिलने के बाद उक्त पद रिक्त हुआ था। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने के लिए मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और अन्य अधिकारियों की तैनाती की गई है। गयाजीतपुर के प्रधान रहे अखिलेश चौधरी को नौकरी मिलने के बाद यह सीट रिक्त हुई है। इस बार यहां प्रधान पद के लिए उमेश चंद्र, दीप्ति चौधरी और रामपति ने दावेदारी प्रस्तुत की है। कुल 7 सौ 96 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। पिछले चुनाव में अखिलेश चौधरी ने उमेश चंद्र को 1 सौ 44 मतों से पराजित किया था। अखिलेश को 2 सौ 69 और उमेश को 1 सौ 25 वोट प्राप्त हुआ था। कुल सात प्रत्याशी पिछले चुनाव में शामिल हुए थे। अखिलेश चौधरी ने नौकरी मिलने के बाद बीते 15 अक्टूबर 2024 को अपने प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया था। इस बार उनके परिवार से दीप्ति चौधरी चुनाव मैदान में है।