अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
भारतीय बस्ती समाचारपत्र के संस्थापक एवं जनपद की पत्रकारिता के सशक्त हस्ताक्षर वयोवृद्ध पत्रकार दिनेश चंद्र पांडेय का पचहत्तर वर्ष की आयु में मंगलवार की शाम को निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर उनके पुत्र एवं भारतीय बस्ती समाचारपत्र के प्रधान संपादक प्रदीप चंद्र पांडेय नें दिया है। सूचना के अनुसार उनकी तबीयत अचानक खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया गया था,जहां से उन्हें गंभीरावस्था में श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल ले जाया जा रहा था कि उन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया।
उल्लेखनीय है कि स्व.दिनेश चंद्र पांडेय अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए विख्यात थे। उन्होंने पत्रकारिता के मूल्यों से कभी समझौता नहीं किया। उम्र के अंतिम पड़ाव पर वह शुद्ध एवं सात्विक पत्रकारिता के लिए ही जीते रहे। उन्होंने करीब पैंतालीस वर्ष पूर्व भारतीय बस्ती समाचारपत्र की स्थापना किया था। उनके असामयिक निधन से जनपद के पत्रकारों सहित विभिन्न संगठनों नें शोक व्यक्त किया है।