पति को सांप के डंसने पर पत्नी फिल्मी तर्ज पर सर्प द्वारा काटे गए स्थान की लगी खून चूसने, गंभीरावस्था में दोनों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

सिनेमा में जिस तरह से सांप के डंसने पर सर्प द्वारा काटे गए स्थान से खून चूसना दिखाया जाता है, उसकी हकीकत में नकल करना एक युवती के लिए भारी पड़ गया और उसे भी पति के साथ गंभीरावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूरा मामला फिरोजाबाद जनपद के थाना नारखी का है, जहां पर एक जहरीले सांप नें एक युवक को डंस लिया। इसकी जानकारी होते ही पत्नी नें फिल्मी स्टाइल में पति का जहर निकालने के लिए उसे चूसना शुरू कर दिया। पत्नी के मुंह में जहर जाने पर दोनों की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त पूरा मामला थाना नारखी क्षेत्र के गांव गोंछ का बाग का है। यहां पर रहने वाले प्रदीप घर के बाहर कुछ काम कर रहा था। तभी वहां पर छिपकर बैठे हुए एक जहरीले सांप नें उसे डंस लिया। प्रदीप के शोर मचाने पर पत्नी सुमन दौड़कर मौके पर पहुंची।

जब उसे जानकारी हुई कि पति को जहरीले सांप नें डंस लिया है तो बिना कुछ सोचे-समझे जिस जगह सांप नें डंसा था, फिल्मी स्टाइल में उस जगह पर मुंह लगाकर जहर को निकालना शुरू कर दिया। जहर निकालते समय उसके अंदर जहर चला गया, जिससे उसकी भी तबियत बिगड़ गई।

जानकारी होते ही परिवार में हड़कंप मच गया। परिजन आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां दोनों को इलाज जारी है। परिजनों के मुताबिक सांप के डंसने पर उसकी पत्नी नें जहर को चूसकर निकालने का प्रयास किया था। उसनें ऐसा फिल्मों में देखा था, कि किस तरह मुंह से जहर चूसकर बाहर निकाल देते हैं, उसी तरह वह भी कोशिश कर रही थी, लेकिन उसकी भी तबीयत खराब हो गई।

सर्पदंश से पीड़ित प्रदीप के भाई के अनुसार ‘मेरे भाई को सर्प नें काट लिया था, बहू नें मुंह से जहर चूसकर निकालने की कोशिश की तो उसकी भी तबीयत बिगड़ गई। दोनों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ फिलहाल उक्त प्रकरण काफी चर्चा में है।

error: Content is protected !!