मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक नें धारदार हथियार से पत्नी की किया हत्या

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भगवत पट्टी ग्राम में बुधवार की सुबह एक लोमहर्षक हत्याकांड में मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक नें अपनी पत्नी को धारदार हथियार से काट डाला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी माया देवी पत्नी जितेंद्र कुमार का शव धारदार हथियार से कटा हुआ खून से लथपथ अवस्था में पाया गया। आरोपी युवक की मां ज्ञानमती पत्नी सीताराम के अनुसार उसका बड़ा पुत्र मजदूरी का काम करता है तथा उसका विवाह करीब आठ वर्ष पूर्व हुआ था एवं उसके दो पुत्र राजकुमार 6 तथा ऋषभ 4 हैं। पिछले एक साल से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, और कुछ महीने पहले वह गांव में स्थित कुएं में कूद गया था, उस समय गांव वालों नें उसकी जान बचाया था। उसका इलाज गोरखपुर स्थित एक अस्पताल में चल रहा है।

बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह सरकारी राशन की दुकान पर गई हुई थी, वापस जब लौटी तो देखी उसकी बहू माया देवी खून से लथपथ कमरे में पड़ी हुई है और उसका गला कटा हुआ है तथा पुत्र जितेंद्र मौके से गायब है। शोर सुनकर मौके पर मौजूद लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना पर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह व थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ पहुंचकर घटना का गहनता से जांच-पड़ताल किया।

error: Content is protected !!