बीआरसी कार्यालय पर प्रधानाध्यापक नें पीया विषाक्त पदार्थ,गंभीरावस्था में अस्पताल में कराया गया भर्ती, विभाग में मचा हड़कंप

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

सहकर्मियों के कार्य प्रणाली से आजिज ब्लाक व्यायाम शिक्षक एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा बीआरसी कार्यालय पर सोशल मीडिया पर संदेश वायरल कर जहर पीने का मामला प्रकाश में आते ही बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में संबंधित प्रधानाध्यापक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उक्त पूरा मामला अमरोहा जनपद के विकास खंड गंगेश्वरी के प्राथमिक विद्यालय भूड़ का है। जहां पर ब्लाक संसाधन केंद्र चंदनपुर पर शुक्रवार को बलाक व्यायाम शिक्षक एवं संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक वैभव गुप्ता नें जहर पी लिया। उन्होंने बीईओ गंगेश्वरी के व्हाट्स एप ग्रुप पर मैसेज भेजते हुए लिखा है कि वह अपने सहकर्मी नन्हे सिंह, हेमराज कोहली एवं अजीत सिंह से परेशान होकर उक्त कदम उठाया है।

वैभव गुप्ता के अनुसार हेमराज कोहली भारतीय किसान यूनियन के शिक्षक प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष होने के साथ-साथ जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष के भांजे हैं एवं अजीत सिंह जिलाध्यक्ष के पेट्रोल पंप के साझीदार हैं।

विषाक्त पदार्थ पीने के बाद प्रधानाध्यापक वैभव गुप्ता को सीएचसी रहरा में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें गंभीरावस्था में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उक्त घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। खंड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी अनिल कुमार के अनुसार मामले की जांच कराई जा रही है, संबंधित शिक्षकों के दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!