पुलिस की पिटाई से किशोर की मौत का आरोप,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद में मंगलवार की शाम एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई ग्राम निवासी एक नाबालिग किशोर को सोमवार की शाम दुबौलिया पुलिस पूछताछ हेतु थाने ले गई थी। मंगलवार की दोपहर में किशोर की तबीयत अधिक खराब होने पर किशोर को उसके घर छोड़ दिया, जहां पर किशोर को दो बार खून की उल्टी हुई। उसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही किशोर की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उभाई ग्राम निवासी आदर्श उपाध्याय 17 पुत्र ओम प्रकाश उपाध्याय को पुलिस पूछताछ हेतु ले गई थी। परिजनों का आरोप है कि दुबौलिया पुलिस द्वारा थाने पर उसकी जमकर पिटाई की गई, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

किशोर की मौत के बाद परिजन उसके शव को लेकर दोबारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया पहुंचे, जहां पर उन लोगों नें पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया पर थाना दुबौलिया के साथ-साथ हरैया एवं क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह की टीम मौजूद है। फिलहाल पुलिस की उक्त कार्रवाई से मौके पर किशोर का शव लेकर परिजनों का हंगामा व्याप्त है।

error: Content is protected !!