अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत महसो ग्राम में निकाह के खाने में फूड प्वाइजनिंग होने से रिश्तेदारी में आई हुई एक महिला की मौत हो गई, तथा उक्त भोजन का सेवन करने वाले दर्जन भर लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महसो,राजा मैदान निवासी मोहम्मद रशीद जो कि महसो चौराहे पर अंडा बेचने का काम करते हैं। उनकी पुत्री सानिया खातून का विवाह विगत 14 अप्रैल को महसों के ही निवासी आजाद अली पुत्र स्व.सुभान अली के साथ होना तय था। जिसकी व्यवस्था मुड़कट्टी-ठेकनापार स्थित आरडी मैरेज हाल में की गई थी। उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट बाजार निवासी तकदीरुनिशां 75 आई हुई थीं।
भोजन करने के बाद उक्त महिला सहित दर्जनों लोगों की तबीयत खराब हो गई, आनन-फानन में परिजनों द्वारा गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। उक्त घटना से दावत खाने वालों में हड़कंप मच गया। सूचना के अनुसार दर्जन भर लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हमारे संवाददाता के अनुसार खाना बनाने वाला बावर्ची पिपरा गौतम का बताया जा रहा है। फिलहाल प्रशासन अपने स्तर से राहत और बचाव में जुटा हुआ है। उक्त फूड प्वाइजनिंग में मोनू, मुमताज, शाहिद अली,ताज मोहम्मद, गजाला, इरफान, फरहाद, फिरोज सहित कई लोगों का इलाज चल रहा है।