अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
बेटी को छोड़कर सास के साथ दिल लगाने वाला दामाद आखिरकार मोबाइल फोन पर 4 महीने तक बातचीत करने के बाद सास को लेकर फरार हो गया था। उक्त मामला प्रकाश में आने पर परिजनों नें घटना की सूचना पुलिस को दिया। सास एवं दामाद के मुताबिक उन्होंने घर से भगाने के बाद अयोध्या स्थित एक मंदिर में विवाह कर लिया है और उसके बाद वह दोनों दक्षिण भारत चले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद गोंडा के खोराड़े थाना अंतर्गत एक ग्राम निवासी एक युवती का विवाह विगत जनवरी माह में बस्ती जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी एक युवक से तय हुआ था। विवाह तय होने के पश्चात दोनों पक्षों में मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ, इसी दौरान दामाद को अपनी सास का भी मोबाइल नंबर मिल गया, उसके बाद सास और दामाद में मोबाइल फोन पर घंटों-घंटों बात होने लगी। दाल में काला होने का शक युवती के परिजनों को हुआ तो उन्होंने तय रिश्ता तोड़ लिया और युवती का विवाह कहीं अन्यत्र तय करते हुए आगामी 9 मई को विवाह की तिथि तय कर दिया।
भले ही युवक और युवती का विवाह विच्छेद हो गया, लेकिन होने वाली सास और दामाद का रिश्ता काफी प्रगाढ़ हो गया और आखिरकार अपनी बेटी के विवाह से एक पखवाड़े पूर्व सास नें बड़ा फैसला लेते हुए दामाद के साथ अयोध्या स्थित एक मंदिर में विवाह कर लिया और उसके बाद वह दोनों तमिलनाडु तथा बेंगलुरु चले गए। इधर सास के परिजनों नें खोड़ारे थाने में दोनों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करवा दिया।
मुकदमा दर्ज होने के बाद मंगलवार को दिन में करीब दस बजे सास तथा दामाद दुबौलिया थाने पर पहुंच गए, जहां से उन्हें थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह द्वारा उन्हें हिरासत में लेकर खोड़ारे पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल उक्त घटना की जनपद में सहित अन्य जनपदों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। थाने में सास ने स्वीकार किया कि वह अपने पूर्व पति को पसंद नहीं करती है।