अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
स्थानीय नगर पंचायत बनकटी के जयपुर ग्राम में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर निर्माणाधीन भगवान परशुरामजी मंदिर प्रांगण में भगवान विष्णु के छठवें अवतार प्रभु परशुराम जी का जन्मोत्सव समारोह उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि अजीत पार्थ न्यूज समाचार पत्र के प्रधान संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी एवं मंदिर के संस्थापक महेश पांडेय द्वारा भगवान परशुरामजी का विधिवत पूजन अर्चन किया गया।
इस दौरान डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी नें कहा कि दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति अपने यश और कीर्ति के लिए जीवन जीता है, लेकिन भगवान परशुराम जी इस जगत के ऐसे प्रथम देवता हैं कि जिन्होंने अपना यश और कीर्ति दान दे दिया था। वह संसार के प्रथम राम के रूप में विश्व कल्याणार्थ अवतार लिए थे। अजर-अमर देवता भगवान परशुराम जी समस्त शास्त्रों के ज्ञान के साथ-साथ तथा शस्त्र को स्वयं में धारित कर सम्पूर्ण समाज को दिव्य संदेश दिये थे। ब्राह्मण समाज जगत कल्याण हेतु पुनः प्रतिष्ठापित हो इसके लिए आज आवश्यकता है कि विप्र समाज पुनः शास्त्रों का ज्ञाता बनें तथा विश्व कल्याणार्थ अपने पूर्वजों की थाती को संजोकर रखें।
इस दौरान प्रमुख रूप से अनूप पांडेय,भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित पांडेय, ऋतुज पांडेय, अमन पांडेय, नीरज पांडेय, संजय पांडेय, शुभम पांडेय, आकाश पांडेय, निहाल पांडेय, प्रेम शंकर पांडेय सहित तमाम विप्र समाज के लोग मौजूद रहे