अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत पेठियालश्करी ग्राम के सामने बुधवार की दोपहर एक महिला बंधे के नीचे आई और सरयू नदी के किनारे चप्पल निकालकर नदी मे छलांग लगा दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोग देखते रह गए, नदी में डूब रही महिला को बचाने के लिए एक अधेड़ नें अपनी लाठी पकड़ाया लेकिन महिला द्वारा लाठी नही पकड़ा गया और वह धारा मे बह गई। मौके पर मौजूद नाविकों नें भी उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। आखिर महिला कौन थी? और नदी मे क्यों कूदी? इसका पता अभी तक नही चल पाया है।
महिला के नदी में कूदने की सूचना ग्रामीणो नें स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह नें बताया कि दोपहर में पेठियालश्करी गांव के सामने एक महिला साड़ी पहने हुई थी और अचानक सरयू नदी मे कूद गई, जिसकी तलाश कराया जा रहा किन्तु अभी तक महिला के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है।