कुआनो नदी में नहा रहा युवक डूबा, पुलिस नें गोताखोरों की मदद से निकलवाया शव

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के गौर थाना अंतर्गत कुआनो नदी के शिवाघाट पुल पर बुधवार को नदी में स्नान कर रहा एक युवक अचानक डूब गया। युवक को नदी में डूबते हुए देखकर मौके पर मौजूद लोगों नें शोर मचाया। सूचना पर मौके पर पहुंची दो थानों की पुलिस नें स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे हुए युवक के शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनहा थाना क्षेत्र के ढ़ोढ़री ग्राम निवासी पंकज विश्वकर्मा 25 पुत्र लालजी विश्वकर्मा बुधवार को गौर थाना क्षेत्र के कुआनो नदी के शिवाघाट पुल पर नहा रहा था कि अचानक वह नदी की धारा में डूब गया। युवक के नदी में डूबकर मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!