अजीत पार्थ न्यूज हरैया बस्ती
विगत एक माह से तहसील में चल रहे रार को समाप्त करने के लिए तहसीलदार पंकज गुप्ता नें पहल किया है। बुधवार को तहसीलदार नें बार एसोसिएशन को पत्र भेजकर कोर्ट का बहिष्कार समाप्त किए जाने का अनुरोध किया है। उक्त पत्र अधिवक्ताओं के साथ एसडीएम की हुई बैठक के बाद तहसीलदार कोर्ट का बहिष्कार जारी रखे जाने की खबरों के बाद भेजा गया है।
अधिवक्ता तहसील में हुए विवाद के बाद से ही तहसीलदार की भूमिका को लेकर नाराज है। अधिवक्ताओं का कहना है कि एसडीएम के साथ हुई घटना के बाद लेखपालों को उकसाकर तहसीलदार नें तहसील का माहौल खराब किया।यही नहीं वह खुद भी लेखपालों व अमीनो के धरने को समर्थन देते हुए धरने पर बैठे। आरोप लगाया कि तहसीलदार नें सेवा नियमावली का उल्लंघन कर मामले को हल करने के बजाय लेखपालों के प्रदर्शन को हवा दी। जिसके चलते धरने के दौरान लेखपालों नें अधिवक्ताओं पर अशोभनीय टिप्पणियां की। आरोपी अधिवक्ता महिनाथ त्रिपाठी नें बताया कि मिले पत्र पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी निर्णय लेंगे, अभी तहसीलदार कोर्ट का बहिष्कार जारी रहेगा।