कैबिनेट मंत्री के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई, मंत्री सहित चालक गंभीर रूप से हुए घायल

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

उत्तर प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा विभाग की कैबिनेट मंत्री गुलाब देवी के वाहनों का काफिला मंगलवार को हापुड़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान सिर में चोट लगने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं, साथ ही कार चालक सतबीर के हाथ में चोटें आईं हैं।

मंत्री और चालक को रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सुनील त्यागी अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। मंत्री के सिर का एमआरआई कराया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी मंगलवार की दोपहर दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ जा रही थीं। उनके आगे-आगे पुलिस जीप चल रही थी कि इसी दौरान पिलखुआ थाना क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा के निकट पुलिस जीप के आगे चल रहे निजी वाहन नें अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पुलिस जीप के चालक को भी ब्रेक लगाना पड़ा, और इसी दौरान मंत्री की कार पुलिस जीप से टकरा गई। उक्त हादसे में मंत्री का सिर कार के आगे टकरा गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।

error: Content is protected !!