समाजसेवी की पुण्यतिथि पर देशी गौपालकों को किया गया सम्मानित

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

समाजसेवी व ऑटोमोबाइल जगत के व्यवसायी स्व. राजेश दूबे के पाँचवी पुण्यतिथि पर 21 देशी गौपालकों को सम्मानित किया गया। साथ ही अंग्रेजी व होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आंखों की जाँच कर निःशुल्क चश्मा, बरसात से बचाव हेतु छाता, फलदार पौधों का वितरण किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश दूबे की पाँचवी पुण्यतिथि पर एसपी ग्रुप की ओर से पैतृक गांव दुबौली दूबे में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातःकाल सुंदरकांड, गीता ज्ञानयज्ञ, 21 देशी गौपालक का सम्मान हुआ। सभी को 2100 रुपया सम्मान राशि व उपहार इत्यादि प्रदान किया गया। कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों व परिवारीजनों ने स्व. राजेश दूबे को श्रद्धांजलि दिया और उनके जीवन की उपलब्धियों तथा समाज में उनके योगदान विषय पर चर्चा की गयी।

कार्यक्रम में पधारे हुए आगंतुको के प्रति एसपी आटो व्हील के चेयरमैन अखिलेश दूबे द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।चिकित्सा शिविर मे लगभग 400 लोगों नें परामर्श लिया व 110 लोगों को चश्मा वितरित किया गया। इस अवसर पर बुद्धिसागर दूबे (ग्राम प्रधान), राकेश दूबे (जे डी), डॉ.वीरेंद्र त्रिपाठी, डॉ.नवीन सिंह, सुनील सिंह, ओमकार मिश्र, सहदेव दूबे, देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी, विंध्याचल त्रिपाठी, ओम प्रकाश दूबे, भोलानाथ चौधरी, अनिल दूबे, शुशील मिश्र, कैलाश नाथ दूबे, गजेंद्र मणि तिवारी, कर्नल के सी मिश्र, अनुराग शुक्ल, भुग्गा यादव, रामशब्द यादव, शिवनाथ चौबे, राजित राम यादव, राजेन्द्र सिंह, मानिक राम चौधरी, सियाराम चौधरी, राम अवतार शर्मा, नंदकुमार निषाद, सुग्रीव, विचित्र मणि पांडेय व धर्मेंद्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!