अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद गोरखपुर के गोला बाजार स्थित सरयू नदी के पक्के घाट पर नहाने गया युवक अचानक तेज बहाव में डूब गया। युवक के नदी में डूबने की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम नें घंटों नदी में युवक की तलाश किया किन्तु युवक के शव का पता नहीं चल सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना गोला अंतर्गत रामपुर बघौरा ग्राम निवासी निखिल 18 पुत्र विजय बहादुर रविवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ गोला बाजार में कापी एवं किताब खरीदने के लिए निकला हुआ था। गोला बाजार पहुंचने के बाद अचानक दोस्तों के संग सरयू नदी में स्नान का प्लान बना लिया और नदी के पक्का घाट पर पहुंच गया । साथियों के साथ नहा रहा निखिल अचानक नदी के तेज बहाव के चपेट में आ गया, जिससे वह पानी में बहने लगा और गहरे पानी में पहुंचने के बाद वह डूबने लगा।
वहीं निखिल को डूबते देख स्थानीय लोगों नें तथा दोस्तों ने काफी बचाने की कोशिश किया किन्तु असफल रहे। साथियों द्वारा निखिल के नदी में डूबने की सूचना परिजनों को दिया गया। सूचना पर मौके पर परिजन पहुंचकर पुलिस को युवक के नदी में डूबने की जानकारी दी गई। तत्पश्चात प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया, एसडीआरएफ टीम नें कई घंटे तक नदी में शव को खोजा लेकिन सफलता नहीं मिली। उक्त घटना से आहत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार निखिल दो भाइयों में सबसे बड़ा था,और वह इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा था।