एक पखवाड़े से गायब है मंदबुद्धि युवक,परिजनों नें लगाया ढूंढ़ने की गुहार

ओंकार चतुर्वेदी, चुरेब, संत कबीर नगर

जनपद के दुधारा थाना अंतर्गत चाई खुर्द निवासी सुरेंद्र कुमार उर्फ मीनू 28 पुत्र राजवंत चौधरी जिसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। विगत 10 अगस्त 2025 की रात करीब ग्यारह बजे अचानक घर से गायब हो गया है। उक्त युवक के गायब होने से परिजनों का हालत खराब है तथा वह युवक को हर जगह ढूंढ़ने का प्रयास कर रहे हैं।

युवक के गायब होने की सूचना स्थानीय थाने में परिजनों द्वारा दिया गया है। परिजनों के अनुसार युवक की लंबाई साढ़े पांच फिट, रंग गेहुआ, पहनावा काला लोअर, गुलाबी टीशर्ट एवं पैरों में हवाई चप्पल पहने हुए है। उक्त युवक के बारे में अगर कहीं से कोई जानकारी मिलती है तो कृपया मोबाइल नंबर 8354869501 एवं 9628206457 पर देने का कष्ट करें। गायब युवक को ढूंढ़कर लाने पर परिजनों द्वारा उचित पुरस्कार की भी घोषणा किया गया है।

error: Content is protected !!