संतकबीरनगर जनपद निवासी सिपाही की श्रावस्ती जिले में सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद श्रावस्ती के भिनगा-सिरसिया मार्ग पर वन रेंज के निकट मंगलवार की शाम हुए पिकप एवं मोटरसाइकिल के जोरदार भिड़ंत में एक सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विभूतिनाथ मंदिर पर लगे हुए कजरी तीज के मेले से सिपाही संतोष चौरसिया 30 अपने तैनाती वाले थाने सोनवा पर लौट रहे थे कि डीजे लदे हुए पिकप से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आरक्षी के शव को मर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी गई है, उनके आने के पश्चात मृतक सिपाही का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम के अनुसार मृतक सिपाही संतकबीरनगर जनपद के सेमरा ग्राम के निवासी थे और वह साल 2018 में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर फोरेंसिक की टीम पहुंचकर घटना से संबंधित साक्ष्य संकलित किए। सिपाही की असामयिक मौत पर विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।

error: Content is protected !!