संदिग्ध परिस्थिति में पीपल के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला युवक का शव

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत मंधरपुर ग्राम में यमद्वितीया अर्थात बुधवार की सुबह एक युवक का शव पीपल के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ प्राप्त हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन युवक को फंदे से उतारकर बचाने का काफी प्रयास किए, किंतु युवक की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी अमरजीत 26 पुत्र कृपा शंकर अज्ञात कारणों से पीपल के पेड़ पर कपड़े का फंदा लगाकर झूल गया। परिजनों के अनुसार युवक नें किन परिस्थिति में उक्त कदम उठाया है इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। युवक की असामयिक मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!