अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बैजीपुर ग्राम में बुधवार की रात मुंबई से आई एक अनहोनी खबर से पूरे गांव में मातम छा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के बैजीपुर ग्राम निवासी मंटालू यादव उर्फ श्याम 22 पुत्र बलिराम यादव महाराष्ट्र के अहमदनगर जनपद में अपने मौसा के साथ रहकर टाइल्स पत्थर लगाने का काम करता था। ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की देर शाम निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत में लिफ्ट के स्थान पर अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे नीचे गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई।
देर रात घटना की सूचना गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उल्लेखनीय है कि घर का एकलौता कमाऊ सदस्य मंटालू की बहन खुश्बू का विवाह आगामी 10 दिसंबर को आयोजित होने वाला है। इसके लिए वह तैयारियां कर रहा था। युवक की असामयिक मौत से कोल इंडिया से रिटायर उसके बाबा रामशब्द यादव, मां उर्मिला सहित बहन खुश्बू का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पूरा परिवार उक्त घटना से गंभीर सदमे में है।


