कंबाइन की चपेट में आने से युवा इंजीनियर की हुई दर्दनाक मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के वाल्टरगंज थाना अंतर्गत बक्सई चौराहे पर शनिवार की रात कंबाइन की चपेट में आने की वजह से एक युवा अभियंता की दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बहेरिया ग्राम निवासी अभिषेक मिश्र उर्फ प्रांशु 29 पुत्र अनिल मिश्र जो कि वर्तमान समय में आजमगढ़ जनपद में इंजीनियर के पद पर तैनात थे, शनिवार की रात वह घर जा रहे थे कि संस्कृत पब्लिक स्कूल हरदिया के निकट वह कंबाइन की चपेट में आ गए, जिससे अभिषेक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक के दुर्घटना किए गए वाहन की जानकारी सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से प्राप्त हुई है।

उल्लेखनीय है कि मृत युवक के पिता एडवोकेट होने के साथ-साथ बहेरिया ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान भी हैं। युवा अभियंता की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर हमला बुरा हाल है। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!