अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सौरहा बुजुर्ग ग्राम में गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र की निवासी एक 18 वर्षीया युवती विगत पांच दिनों से अपने प्रेमी के घर के सामने निकाह के लिए धरने पर बैठी हुई पाई गई। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस नें युवती को थाने लाने के बाद वन स्टाफ सेंटर भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के सौरहा बुजुर्ग निवासी शमशेर अली के.के. टेंट हाउस के नाम से टेंट का काम करता है। उसकी पहचान विगत एक वर्ष पूर्व गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र निवासिनी खुश्बू खातून से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई। उक्त दोस्ती के सिलसिले में दोनों एक दूसरे से कई बार मिले और इस दौरान युवक शमशेर द्वारा युवती खुश्बू के साथ निकाह का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया गया। इधर कुछ दिनों से युवती द्वारा जब युवक पर शादी के लिए दबाव डाला जाने लगा तो शमशेर ना-नुकुर करने लगा, और विगत 5 दिन पूर्व खुश्बू ,शमशेर के पैतृक गांव सौरहा बुजुर्ग पहुंच गई और उसके घर के सामने शादी के लिए धरने पर बैठ गई।
युवती नें आरोप लगाया है कि इस दौरान प्रेमी के परिजनों द्वारा उसके मोबाइल में रखे हुए कई सबूत मिटा दिए गए। इसी के साथ परिजनों और ग्राम प्रधान तथा अन्य लोगों के माध्यम से उसे डराया-धमकाया गया और कुछ रूपये-पैसे लेकर सुलह करने की बात कही गई। लेकिन युवती शादी करने के बात पर अडिग रही। मामला बढ़ता हुआ देखकर युवक के परिजन घर छोड़कर फरार हो गए।
उक्त मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को थाने लाकर वन स्टाफ सेंटर भेज दिया। उक्त प्रकरण में क्षेत्राधिकारी खड़ा वीरेंद्र सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है और संबंधित लोगों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।


