अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत राम जानकी मार्ग पर छरदही पेट्रोल पंप के सामने रविवार की देर रात करीब नौ बजे हुए एक जोरदार सड़क हादसे में एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक संख्या यूपी 51 एम 1929 से रामचंद्र गुप्ता पुत्र छब्बू गुप्ता व सुखई गुप्ता पुत्र जैतू गुप्ता निवासी गायघाट बाजार, थाना कलवारी, बस्ती तथा बृजेश चौहान पुत्र डीडी प्रसाद निवासी गौरा, बस्ती छरदही पेट्रोल पंप से मोटरसाइकिल में तेल भरवाकर गायघाट की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कुदरहा के तरफ से तेज रफ्तार जा रहे ट्रेलर संख्या यूपी 53 जीटी 9225 नें पीछे से दोनों मोटरसाइकिलों में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिरकर तड़पने लगे।
दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद रामचंद्र गुप्ता एवं सुखई गुप्ता को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस नें दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर, यातायात व्यवस्था संचालित कराया।


