बहन के घर टूटे हुए हाथ का इलाज कराने आई आशा बहू अलाव तापते समय जलीं, इलाज के दौरान हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के पैकोलिया थाना अंतर्गत तेंनुआ ग्राम में अलाव तापते समय 40 वर्षीया आशा बहू आग की चपेट में आकर झुलस गई थीं। रिश्तेदारों ने घायल महिला को निजी वाहन द्वारा कैली अस्पताल बस्ती पहुंचाया गया,जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हर्रैया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर ग्राम निवासी अमरावती मिश्रा 40 पत्नी तरुण मिश्रा अपने टूटे हुए हाथ का इलाज कराने के लिए बहन के गांव तेंनुआ, थाना पैकोलिया आई हुई थी। मृतका अपने गांव की आशा बहू भी थी। एक सप्ताह पूर्व वह इलाज कराने के लिए अपने बहनोई रामनरेश पुत्र नंदकुमार दुबे घर आई हुई थीं।

मंगलवार की रात वह अलाव तापते समय वह आग की चपेट में आ गईं और देखते ही देखते शरीर पर पहना हुआ सारा कपड़ा जलने लगा। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों नें जलते शरीर पर पानी डाल दिया और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बस्ती लेकर गए, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

error: Content is protected !!