अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण डॉ. विजय प्रताप यादव द्वारा महादेवा विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड बनकटी एवं कुदरहा क्षेत्र के मतदेय स्थलों का शनिवार को भौतिक सत्यापन किया गया।
इस दौरान उन्होंने विकास खंड बनकटी के ग्राम पंचायत महथा, खरका, बखरिया, खैराटी मतदेय स्थल सहित कुदरहा क्षेत्र के कचनी, बानपुर पसड़ा बूथों का निरीक्षण किया। मतदान केंद्र महथा एवं खरका में बीएलओ सुरेंद्र चौधरी तथा रामानंद से उन्होंने नए बनने वाले मतदाताओं की सूची प्राप्त किया। इसी के साथ प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से फर्नीचर,शौचालय,दिव्यांग रैंप सहित विद्युत व्यवस्था की विधिवत जानकारी प्राप्त किया।
निरीक्षण के दौरान खैराटी मतदेय स्थल पर बूथ लेवल अधिकारी के मौके पर मौजूद न होने पर उनके खिलाफ चुनाव आयोग को सूचित करने की संस्तुति प्रदान किया।
भ्रमण के दौरान वह अचानक रामकेवल आदर्श इंटर कालेज महथा पहुंचकर छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित करने के साथ, उन्हें पढ़ाई से सम्बंधित टिप्स प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। छात्रों से संवाद के बीच उन्होंने अपनी स्वलिखित “उठिए और खौलिए” नामक पुस्तक विद्यालय परिवार को भेंट किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से अजीत मणि त्रिपाठी, परवेज अहमद, अंकित सिंह एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महथा अनवर हुसैन शाह मौजूद रहे।