116 वर्ष की राजकुमारी तथा सौ वर्ष के भगवानदास सहित चोटहिल परशुराम नें उत्साह से किया मतदान

( सुनील उपाध्याय महादेवा, बस्ती)

देश की आजादी से लेकर 2024 तक के लोकसभा के आम चुनाव में गवाह दो बुजुर्गों नें महादेवा विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय खड़ौहा मतदान केंद्र पर उत्साह के साथ अपना मतदान किया। उक्त दोनों वृद्धों नें बताया कि युवावस्था से लेकर इस उम्र तक के मतदान में काफी अंतर आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खड़ौहा ग्राम निवासी राजकुमारी देवी 116 पत्नी बूढ़ननाथ को गोद में उठाकर प्रधान प्रतिनिधि रंजीत उपाध्याय एवं उनके छोटे भाई विश्वजीत उपाध्याय नें मतदान कराया। चलने फिरने में असमर्थ राजकुमारी देवी नें बताया कि बहुत छोटी ही उम्र में वह ब्याह कर आई थीं और पहला मतदान उन्होंने आजादी के बाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम पर वोट दिया था। तब से आज तक के वोट देने में बहुत बदलाव आया है, पहले गांव की औरतें दुल्हन बनकर बैलगाड़ियों पर बैठकर गांव से दूर बनें मतदान केंद्रों पर गीत गाते हुए मतदान करने जाती थीं ।

जिंदगी के एक शतक पूर्ण कर चुके भगवान दास 100 पुत्र कुंजारी के अनुसार अंग्रेजों की गुलामी के बाद मिले मत देने के अधिकार को आज की पीढ़ी नहीं समझ पाएगी। हमें लोकतंत्र के पर्व को उत्साह से मनाना चाहिए।

इसी के साथ दुर्घटना में घायल हुए एवं एक पैर में प्लास्टर चढ़वाए खड़ौहा ग्राम के निवासी युवा परशुराम पुत्र घूरे नें उत्साह के साथ मतदान किया।

error: Content is protected !!