अजीत पार्थ न्यूज
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की प्रेरणा से नव संवत्सर एवं श्रीरामचरितमानस जयंती समेत दस दिवसीय विराट सांस्कृतिक समारोह का आयोजन आगामी 21 मार्च 2023 मंगलवार से 30 मार्च तक आयोजित किया गया है।
इस दौरान नित्य अपराहन चार बजे से रात दस बजे तक श्री राम की पैड़ी नया घाट पर नवान्ह मानस पाठ, श्रीरामकथा प्रवचन, संगीत संध्या, शास्त्रीय उपशास्त्रीय सुगम संगीत, अयोध्या का पारंपरिक बधाई गान, विविध वाद्य प्रस्तुतियां, श्री रामायण आधारित नाट्य प्रस्तुति, श्रीरामचरितमानस जयंती तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
इसी के साथ नित्य प्रातः 5:30 से रात्रि नौ बजे तक भजन संध्यास्थल नयाघाट पर क्रीड़ा समारोह के अंतर्गत योगाभ्यास, रन फाॅर राम (मैराथन) वालीवाल, कबड्डी, दंगल, नौकायन तलवारबाजी आत्या पात्या, खो-खो, साइकिल दौड़, मलखम,कलारीपट्टू का आयोजन किया गया है। उक्त आयोजन श्रीरामजन्म महोत्सव समिति द्वारा किया गया है। जिसकी सूचना समिति के आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर दी गई है।