प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण के लिए पाइप लगाते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए चार बच्चे, अस्पताल में भर्ती

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

स्वाधीनता दिवस की अलसुबह एक दु:खद खबर सामने आई,जब एक प्राथमिक विद्यालय में झंडारोहण के लिए लगाया जा रहा लोहे का पाइप हाइटेंशन लाइन से छू गया, जिससे चार बच्चे घायल हो गए, आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर वह खतरे से बाहर हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धार्थनगर जनपद के विकास खंड वर्डपुर के प्राथमिक विद्यालय बूड़ा में गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे विद्यालय के चार बच्चे ध्वजारोहण के लिए लोहे का पाइप गाड़ रहे थे कि अचानक पाइप हाइटेंशन लाइन से छू गया जिससे चारों बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों रामलाल, सूरज व अर्जुन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बच्चों के घायल होने की सूचना पर जिलाधिकारी राजा गणपति एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अस्पताल पहुंचे। जिलाधिकारी नें तत्काल एक्शन लेते हुए विद्यालय के ऊपर से जा रहे हाइटेंशन लाइन को हटवाने का निर्देश दिया।

error: Content is protected !!